Retro Box Office Collection Day 8: खुद रजनीकांत ने की जिस फिल्म की तारीफ, Raid 2 के सामने वो टिक भी नहीं पा रही

Retro Box Office Collection Day 8: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए 1 मई का दिन खास रहा क्योंकि इस दिन अलग-अलग भाषाओं की 3 फिल्में एक साथ रिलीज हुईं. तमिल सुपरस्टार सूर्या की रेट्रो, तेलुगु में नानी की हिट द थर्ड केस और बॉलीवुड की रेड 2.
इन तीनों फिल्मों को अच्छी ओपनिंग मिली, वीकेंड कलेक्शन भी अच्छा रहा और तारीफें भी मिलीं, लेकिन इनमें से सबसे आगे रेड 2 ही रही. जहां रेड 2 ने 8 दिन में 94 करोड़ रुपये का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है तो वहीं नानी की हिट 3 ने 63 करोड़ रुपये के आसपास ही कमाई की है.
रेट्रो की बात करें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ये तीनों फिल्मों में सबसे निचले पायदान पर है. फिल्म की कमाई से जुड़े 8वें दिन के शुरुआती कलेक्शन सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
रेट्रो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रेट्रो ने सैक्निल्क के मुताबिक 7 दिनों में 50.95 करोड़ रुपये कमाए. तो वहीं आज 3:05 बजे तक फिल्म की कमाई 0.64 करोड़ रुपये हो चुकी है. टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 51.59 करोड़ रुपये हो चुका है. आज से जुड़ा डेटा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
View this post on Instagram
रजनीकांत की तारीफ भी नहीं आई रेट्रो के काम?
रेट्रो के डायरेक्टर कार्तिक सुब्बाराज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट कर बताया था कि रजनीकांत को उनकी फिल्म रेट्रो बहुत ज्यादा पसंद आई है. उन्होंने फिल्म के आखिरी 40 मिनटों के बारे में कहा है कि आपको बांधे रखते हैं.
कार्तिक ने रजनी की तरफ से ये भी लिखा कि उन्होंने फिल्म में सूर्या की एक्टिंग को सुपर बताया है. इसके बावजूद कि साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने किसी फिल्म की तारीफ की हो, उसका कलेक्शन हर दिन घट रहा है.
रेड 2 के सामने फेल हुई रेट्रो
रेड 2 का बजट सिर्फ 48 करोड़ रुपये है और फिल्म ने 94 करोड़ के ऊपर कमा लिए हैं यानी फिल्म पहले ही हिट हो चुकी है. तो वहीं रेट्रो को करीब 60 करोड़ में तैयार किया गया है और इसने अभी तक बजट के बराबर भी कमाई नहीं की है. पिछले कुछ महीनों में ये पहला मौका है जब बॉलीवुड साउथ पर हावी होता दिखा है.
What's Your Reaction?






